फ्लूमिनेंस ने इंटर मिलान को 2-0 से हराया, क्लब वर्ल्ड कप में बनाई जगह

फ्लूमिनेंस ने इंटर मिलान को क्लब वर्ल्ड कप 2025 के राउंड ऑफ 16 में 2-0 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। मैच की शुरुआत में ही, तीसरे मिनट में जर्मन कैनो ने हेडर से पहला गोल दागा। इसके बाद इंटर ने ज्यादा बॉल पजेशन रखा, लेकिन गोल नहीं कर पाए। अंत में, अतिरिक्त समय (90+3 मिनट) में हेरक्यूलस ने दूसरा गोल कर जीत की मुहर लगा दी। 40 वर्षीय कप्तान थियागो सिल्वा ने यह जीत अपने करियर के खास लम्हों में से एक बताया। यह जीत कोपा लिबर्टाडोरेस 2023 की चैंपियन टीम फ्लूमिनेंस को क्वार्टर फाइनल में ले गई, जहाँ उनका मुकाबला अल-हिलाल से होगा।

7/1/20251 min read

white concrete building
white concrete building

My post content